डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के सबसे महंगा टोल प्लाजा (Toll Plaza) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लुधियाना (Ludhiana) में लाडोवाल टोल प्लाजा (Ladowal Toll Plaza) रविवार यानि 16, जून को फ्री होने जा रहा है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: NEET में 67 टॉपर! कैसे हुआ? पेपर लीक का सच क्या है? पूरी कहानी पढ़े
वहीं किसान मजदूर यूनियन (Kisan Majdoor Union) ने चेतावनी दी है कि अगर आज लोडवाल टोल प्लाजा के पुराने रेट दोबारा लागू नहीं किए तो रविवार को ये टोल प्लाजा फ्री कर दिया जाएगा।
किसान ने बताया है कि वे कल इस टोल प्लाजा पर धरना लगाएंगे। बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा ये अल्टीमेटम फिलहाल सोशल मीडिया पर जारी किया गया है।
बढ़ी दरें वापस लेने की मांग की
बता दें कि राज्य का सबसे बड़ा टोल प्लाजा लाडोवाल में स्थित है जहां टोल टैक्स की दरें सितम्बर से पहले ही बढ़ाकर जनता और ट्रांसपोर्टरों के ऊपर गैर जरूरी बोझ डाल दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का यह खूबसूरत गांव में Thailand को दे रहा है टक्कर
वहीं ट्रांसपोर्टरों के एक शिष्टमंडल ने भी नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजैक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर टोल प्लाजा की बढ़ी दरें वापस लेने की मांग की है।