डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar By Poll) में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। बेशक अभी तक किसी भी पार्टी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठकों का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें: NEET में 67 टॉपर! कैसे हुआ? पेपर लीक का सच क्या है? पूरी कहानी पढ़े
इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि इस बार अकाली दल (Shiromani Akali Dal) जालंधर वेस्ट में उपचुनाव नहीं लड़ेगा। फिलहाल ये खबर सूत्रों के हवाले से सामने आई है।
चुनाव मैदान से हटने की चल रही है चर्चा
इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही अकाली दल बागी नेताओं पर भी कार्रवाई कर सकता है। गौरतलब है कि अकाली दल की ओर से अनुशासन कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। वहीं अकाली दल के चुनाव मैदान से हटने की चल रही चर्चा पर वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा (Daljit Singh Cheema) ने इनकार किया है।
डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अकाली दल के चुनाव मैदान से पीछे हटने का कोई कारण नहीं है। आज शाम को स्थानीय स्तर पर अकाली दल नेतृत्व के साथ बैठक रखी गई है, जिसमें उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा पर चर्चा की जाएगी।
दलजीत सिंह ने कहा कि उनकी गुरु प्रताप सिंह वडाला (Pratap Singh Wadala) और महिंदर सिंह केपी (Mahinder Singh KP) से बातचीत हुई है जोकि आज शाम को मीटिंग करने के बाद पार्टी को सब बता दिया जाएगा। डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि स्थानीय नेतृत्व अच्छा मार्गदर्शन कर सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का यह खूबसूरत गांव में Thailand को दे रहा है टक्कर
कोर कमेटी की बैठक में भी कहा था कि हम उपचुनाव जमकर लड़ेंगे। एक-एक चुनाव कराने की बजाय 5 उपचुनाव एक साथ करा लेते तो पार्टियों को आसानी होती।