डेली संवाद, जालंधर/नई दिल्ली। Jalandhar News: जालंधर की आईबीटी ओवरसीज एजुकेशन (IBT Overseas Education) के संचालकों हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) और प्रदीप (Pardeep) समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर दिल्ली में चाणक्यपुरी थाने (Chanakyapuri Police Station in Delhi) में दर्ज हुआ है। आरोप है कि IBT ओवरसीज एजुकेशन (IBT Overseas Education) के संचालकों ने फर्जी दस्तावेज के जरिए VISA लगवाएं हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) के साथ मिलकर IBT ओवरसीज एजुकेशन (IBT Overseas Education) के जालंधर के गढ़ा रोड स्थित दफ्तरों को बंद करवा दिया था। बावजूद इसके दफ्तर कुछ ही घंटे बंद खुल गए। जानकारी के मुताबिक IBT ओवरसीज एजुकेशन (IBT Overseas Education) द्वारा फर्जी दस्तावेज के जरिए कुछ लोगों को VISA दिया गया था, बदले में मोटी रकम वसूल की गई थी।
BT Overseas Education के फर्जीवाडे से 7 को जेल
इसके बाद विदेश जाने के चाहवानों जेल की सैर करनी पड़ गई। जालंधर के IBT ओवरसीज़ एजुकेशन (IBT Overseas Education) के फर्जीवाडे से पंजाब के क़रीब सात युवाओं की ज़िंदगी दांव पर लग गई है। दिल्ली पुलिस ने जालंधर के IBT ओवरसीज एजुकेशन (IBT Overseas Education) पर मामला दर्ज कर आफिस बंद करवाने का दावा किया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जालंधर और चंडीगढ़ स्थित IBT ओवरसीज एजुकेशन (IBT Overseas Education) द्वारा पूरे काम में नक़ली फंडिग करने वाले की भी भूमिका सामने आ रही है। IBT ओवरसीज एजुकेशन के जरिए अमेरिकन वीजा अप्लाई करने वाले सात युवकों को न केवल तिहाड़ जेल में डाल दिया गया है बल्कि विदेश जाने पर पाबंदी भी लगा दी गई है।
अमेरिकन अंबैसी की शिकायत पर कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने बदनाम ट्रैवल एजैंटों की सूची में शामिल इस ट्रैवल एजैंसी पर अमेरिकन अंबैसी की शिकायत पर शिकंजा कसा है। दिल्ली पुलिस के चाण्क्यपुरी थाना की एफआईआर नंबर 73-74 दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक अमेरिकन अंबैसी के राजधानी नई दिल्ली स्थित दूतावास की लिखित शिकायत रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई इन दो FIR में IBT ओवरसीज ऐजुकेशन (IBT Overseas Education) के संचालकों व आवेदकों को फर्जी दस्तावेजों से वीजा हासिल करने का प्रथम दृष्टतया आरोपी बताया गया है।
इन ट्रैवल एजैंटों पर FIR दर्ज
दिल्ली में चाणक्यपुरी पुलिस ने अंबैसी की सिफारिश पर वीजा आवेदकों करनाल (हरियाणा) निवासी स्पर्श, मोहाली (पंजाब) निवासी अकरम खान, समाना-पटियाला (पंजाब) निवासी करणदीप सिंह, शाहकोट जिला जालंधर (पंजाब) निवासी मोहित, खडूरसाहिब-तरनतारन (पंजाब) निवासी सिमरनजीत सिंह तथा दसूहा (होशियारपुर-पंजाब) निवासी हरमनदीप कौर को तथा पंजाब की ट्रैवल एजैंसी आईबीटी ओवरसीज ऐजुकेशन (IBT Overseas Education) के संचालकों हरप्रीत सिंह, हरविंदर कौर, नेहा, प्रदीप को आईपीसी की धारा 420, 468, 471 तथा 120बी के तहत नामजद किया गया है। (इसे क्लिक कर FIR पढ़ें)
IBT Overseas Education) पर लग सकता है बैन
पुलिस के मुताबिक अंबैसी ने ट्रैवल एजैंसी व आवेदकों पर भारतीय कानूनी कार्रवाई करवाने के बाद अमेरिकन कानून के तहत भी कारर्वाई करते हुए ट्रैवल एजैंसी आईबीटी ओवरसीज ऐजुकेशन (IBT Overseas Education) पर बैन लगा दिया है। साथ ही यह भी पता चला है कि इस एजैंसी के जरिए एप्लीकेशन लगाकर वीजा हासिल कर चुके आवेदकों के दस्तावेजों की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।
हालांकि आरोपी आईबीटी ओवरसीज ऐजुकेशन के संचालक अपना पक्ष देने के लिए सामने नहीं आ रहे और उनके सोशल मीडिया पर जारी नंबर बंद आ रहे हैं। यदि उनको अपना पक्ष प्रस्तुत करना हैं, तो लिखित में सीधे अपने ईमेल से हमें ईमेल पर अपना पक्ष भेज सकते हैं।