डेली संवाद, नई दिल्ली। PM Modi Sapath Grahan Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की शपथ लेंगे। इसके लिए दिल्ली (Delhi) में पूरी तैयारी की गई है। दिल्ली में आज कई सड़कें बंद रहेंगी, जिससे दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi Traffic Advisory) जारी की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज ही कैबिनेट और राज्य मंत्री भी शपथ लेंगे। इसके लिए दिल्ली सील हो चुकी है। दिल्ली पुलिस सुरक्षा के कड़े उपाय किए हैं। NCT Of Delhi नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है।
जरूरी हो तो दिल्ली जाएं
अगर आप आज दिल्ली जाने की सोच रहे हैं, तो फिलहाल अगर जरूरी न हो तो इसे टाल दें, क्योंकि दिल्ली की कई सड़कें बंद हैं। जिन रूट को डायवर्ट किया गया है, वहां बुरी तरह से ट्रैफिक जाम की समस्या की संभावना है।
मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। समारोह में 8 हजार से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेखा हसीना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार 8 जून को नई दिल्ली पहुंची। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।
1100 ट्रैफिक कर्मचारियों की तैनाती
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, “शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं…लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है…यातायात कर्मचारियों को पूरी जानकारी दी गई है…दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाकों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी…”
छत्तीसगढ़ के MP-MLA होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से 100 से अधिक भाजपा नेताओं का दल दिल्ली पहुंच चुका है जिसमें सांसद मंत्री विधायक संगठन के पदाधिकारी सहित पूर्व मंत्री शामिल हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सांसदों के साथ दिल्ली में पहले से मौजूद हैं। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा भी दिल्ली में ही हैं।
दिल्ली में ट्रैफिक डाइवर्जन, प्रभावित रहेगा यातायात
Delhi Traffic Advisory दिल्ली यातायात पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह में यातायात व्यवस्था प्रभावित रहने को लेकर शनिवार को एडवाइजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह के चलते आज राष्ट्रपति भवन के आस पास की सड़कों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। आज दोपहर दो बजे से पंडित पंत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: पंजाब में ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार, GST स्कैम का पर्दाफाश
नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और वीसीएएस एयर वाइस मार्शल अमर प्रीत सिंह के साथ आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहां उन्होंने अमर जवान ज्योति को भी नमन किया।