डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi News: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री की शपथ को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में एक रेस्टोरेंट (Fire in Restaurant) में आग लग गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के मुताबिक, आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद यह रेस्टोरेंट तक फैल गई।
दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद
मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। समाचार एजेंसी ANI ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि आग की तेज लपटें उठ रही हैं। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ
इससे पहले पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में शनिवार दोपहर एक मकान में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक अधिकारी के अनुसार पूर्वी आजाद नगर में आग लगने की सूचना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मिली थी।
उन्होंने बताया कि दो मंजिला इमारत के प्रथम तल पर आग लग गई थी, जिस पर दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।