डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: साल 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी स्वपन शर्मा (IPS Swapan Sharma) ने शनिवार दोपहर जालंधर में पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) का पदभार संभाल लिया। कमिश्नर कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले अपने अधीन सभी विभागों का ब्यौरा लिया और संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के 8 अफसरों पर कार्रवाई करने वाली चार्जशीट गायब!
आपको बता दें कि चुनावों के दौरान चुनाव आयोग ने स्वपन शर्मा का अचानक तबादला कर दिया था। जिसके बाद से उनकी पोस्टिंग पेंडिंग चल रही थी। उनकी जगह राहुल एस को तैनात किया गया था।
राहुल जालंधर के सीपी थे
वहीं, चुनाव आयोग द्वारा स्वपन शर्मा का तबादला किए जाने के बाद आईपीएस राहुल एस (Raul S) को जालंधर में तैनात किया गया था। चुनाव खत्म होते ही पंजाब सरकार ने स्वपन शर्मा को फिर से जालंधर पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात कर दिया। वहीं, सीपी शर्मा जालंधर ग्रामीण क्षेत्र में एसएसपी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
पंजाब के कई जिलों में रहे हैं SSP
स्वपन शर्मा ने बठिंडा के ज्ञानी जैल सिंह कॉलेज से इंजीनियरिंग की थी। जिसके बाद उन्होंने साल 2008 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा का एग्जाम क्लियर किया था। उनकी पहली नियुक्ति शिमला के चौपाल में ब्लॉक डेवलपमेंट अफसर के रूप में हुई थी।
जिसके बाद 2009 में उन्होंने UPSC परीक्षा पास की, ट्रेनिंग के बाद उन्हें पंजाब कैडर अलॉट हुआ। IPS स्वपन शर्मा बतौर SSP फाजिल्का, बठिंडा, रोपड़, संगरूर, जालंधर और अमृतसर देहाती में सेवाएं निभा चुके हैं।