डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। यहां एक महिला को चप्पल से पीटने पर मोहल्ले के प्रधान और उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। मामला जालंधर में स्वर्ण पार्क के पास एक मोहल्ले का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के 8 अफसरों पर कार्रवाई करने वाली चार्जशीट गायब!
जानकारी के मुताबिक मोहल्ले के प्रधान, उसकी पत्नी और उसके साथियों ने मिलकर एक महिला के साथ बदसलूकी की और साथ में उसे चप्पल से बुरी तरह पीट दिया। इसे लेकर थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
पूनम के बयान पर मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक पीड़ित पूनम के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में रणजीत सिंह उर्फ डीसी गुरजिंदर सिंह निवासी गुरू रामदास नगर, बल्ली प्रधान, उसकी पत्नी और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 341 (रास्ता रोकने), 354ए (महिला से अभद्रता करना) और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
रंजिश के चलते मुझ पर एफआईआर
वहीं, बल्ली ने बताया कि मेरा टैक्सी का काम है। मैंने पीड़ित महिला का कई बार राज़ीनामा भी करवाया। मगर राजनीतिक रंजिश के चलते मुझ पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बल्ली ने कहा- मुझ पर लगे सभी आरोप गलत हैं।
यह है मामला
स्वर्ण पार्क की रहने वाली पूनम पत्नी पप्पू शाह ने कहा- वह लेबर का काम करती है। बीते दिन रात करीब साढ़े 9 बजे वह इलाके में रहने वाले बल्ली प्रधान के घर के नजदीक दूध देने आने वाले व्यक्ति से बात कर रही थी। इतने में रणजीत सिंह उर्फ डीसी निवासी स्वर्ण पार्क आ धमका और आते ही उसने पूनम का दुपट्टा खींच लिया। इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी।
पूनम ने जब विरोध किया तो डीसी ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। उसने मदद के लिए बल्ली प्रधान को आवाजें लगाई तो बल्ली प्रधान व उसकी पत्नी घर से बाहर आ गए ,और उसे जबरदस्ती अपने घर में ले गए। आरोप है कि बल्ली प्रधान की पत्नी के कहने पर पूनम की चप्पलों से पिटाई की। पूनम ने कहा- मुझे बल्ली प्रधान द्वारा घर में बुलाकर बेइज्जत किया गया।
MLR के आधार पर केस
घटना के बाद परिवार ने पूनम को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया था। पुलिस ने जांच के बाद ये केस दर्ज किया। पूनम द्वारा जालंधर के सिविल अस्पताल से MLR दर्ज करवाई गई थी। जिसकी कॉपी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में फिर केस दर्ज किया।