डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjabi Language Signboard: साइन बोर्ड के ऊपर पंजाबी भाषा (Punjabi Language Signboard) लिखने और आधिकारिक वेबसाइट का डेटा पंजाबी भाषा में अपलोड करने का आज आखिरी दिन है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर भाषा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
विभाग के अनुसार उल्लंघन करने वालों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के बाद 500 रुपये से 5 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। जुर्माना कब से शुरू होगा इस पर फैसला आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: OPS को लेकर जमकर बवाल, पुलिस ने मुलाजिमों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 5 दिसंबर को 21 फरवरी तक सभी साइन बोर्ड पंजाबी में लिखने का आदेश जारी किया था। डायरेक्टर भाषा विभाग वीरपाल कौर ने कहा कि 21 फरवरी के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि पंजाबी और अन्य भाषा शिक्षा (संशोधन) विधेयक 2021 नवंबर 2021 में पारित हो चुका है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज
विधेयक के अनुसार, 21 फरवरी के बाद सबसे पहले उल्लंघन करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। बाद में पहली बार 500 रुपये, दूसरी बार 2,000 रुपये और तीसरी बार 5,000 रुपये का जुर्माना होगा।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू