डेली संवाद, अमृतसर। Sidhu Moode wala Murder: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाल हत्याकांड में पुलिस ने गैंगस्टर मणि रइया को राजासांसी के निकट कुक्कड़ावाला गांव के पास से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने की है।
गैंगस्टर मणि रइया मूल रूप से ब्यास के रइया इलाके का रहने वाला है और यहां राजासांसी में किसी अन्य गैंगस्टर से मिलने पहुंचा था। इस बीच एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को पता चला तो उन्होंने अमृतसर पुलिस के साथ मिलकर आपरेशन चलाकर उसे दबोच लिया। मणि रइया के खिलाफ नशा तस्करी, हत्या जैसे दर्जनभर केस दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें: जालंधर में विरासत हवेली सील, नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
बता दें मणि रइया ने अगस्त 2021 की शाम अमृतसर के मजीठा रोड इलाके में स्थित एक अस्पताल में राणा कंदोवालियां की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। साल 2017 में पूर्व आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने उसे गैंगस्टर बागा खान के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा था। बता दें कुछ दिन पहले सीमावर्ती भकना कलां गांव में मूसेवाल हत्याकांड में पुलिस, ने दो गैंगस्टरों का एनकाउंटर भी किया था।
शुक्रवार की दोपहर इस पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकते हैं। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर ने कुख्यात गैंगस्टर मनदीप तूफान को गिरफ्तार कर लिया हैl यह गिरफ्तारी पुलिस में जंडियाला के पास दिखाई हैl आरोपित के खिलाफ भी अमृतसर पुलिस के थानों में दर्जनभर मामले दर्ज हैं।
PM MODI के जन्मदिन पर नामीबिया से भारत लाए जाएंगे 8 चीते, सामने आई VIDEO
https://youtu.be/Ec5cjhadMH0