वर्षा पंधेर, एडिटर
डेली संवाद, मेलबर्न
कोरोना महामारी के दौरान जब लोग घरों में बैठकर खुद को सुरक्षित करने में लगे हैं, उस वक्त आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्टेट में जसलीन कौर लोगों को जागरुक करने में जुटी है। कोरोना महामारी के प्रति लोग कैसे जागरुक हों, कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में व्याप्त गलतफहमी कैसे दूर, इसे लेकर जसलीन कौर विक्टोरिया में अभियान चला रही हैं।
भारतीय मूल की जसलीन कौर विक्टोरिया में बतौर हैल्थ प्रोफेशनल कार्यरत हैं। कोरोना महामारी के समय जसलीन लोगों के लिए किसी अभिभावक से कम नहीं है। जसलीन कौर विक्टोरिया के शहरों में कोविड-19 संक्रमण और टीकाकरण के बारे में लोगों को बताती हैं, उन्हें हर वह जानकारी मुहैया करवाती हैं, जिनसे लोग अनजान है।
यही नहीं, जसलीन कौर विक्टोरिया के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग समुदायों और संगठनों के साथ मीटिंग कर उन्हें जागरुकता के लिए प्रेरित भी कर रही हैं। जसलीन कौर कहती हैं कि जागरुकता से कोई भी लड़ाई जीती जा सकती है। अगर आप जागरुक हैं तो बिना किसी हिचकिचाहट के कोरोना वैक्सीन लेंगे और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करेंगे।
जसलीन कौर विक्टोरिया के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव और टीकाकरण के बारे में पूरी जानकारी देती हैं। इससे लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जब गलतफहमी होती है, वो दूर होती है, जिससे वे वैक्सीनेशन को लेकर तैयार होते हैं।
जसलीन कौर बताती हैं कि उनका काम लोगों को जागरुक कर उन्हें बेहतर बनाना है। जब विक्टोरिया में 100 फीसदी वैक्सीनेशन कंपलीट होगी, तब सही मायने में उनका ये अभियान सफल होगा। जसलीन कहती हैं कि वे किसी को कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर मजबूर नहीं करती हैं, बल्कि उन्हें पूरी जानकारी देकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करती हैं।
भगवान वाल्मीकि महासभा की मीटिंग। MLA सुशील रिंकू ने कही ये बात
https://youtu.be/ZIkAwmy1Wc0