डेली संवाद, जालंधर
पंजाब और चंडीगढ़ में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। जालंधर के भोगपुर के गांव भटनूरा में कांग्रेसी सरपंच सरबजीत सिंह के साथियों ने पीटीसी न्यूज़ के पत्रकार हुसन लाल को अगवा कर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। पत्रकार किसी तरह से अपनी जान बचा कर उनके चुंगल से भाग निकला। घायलावस्था में अस्पताल में पहुंचा। जहां उसका इलाज चल रहा है।
[ads2]
पत्रकार हुसन लाल ने बताया कि गांव भटनूरा के कांग्रेसी सरपंच सरबजीत सिंह और उसके गुंडों द्वारा कुछ दिन पहले अपने ही गांव की कुछ औरतों पर अत्याचार किया गया था, और उन्ही पीड़ित औरतों की ख़बर करने के लिए ही वह अपने कैमरामैन के साथ गांव भटनूरा पहुंचा था। वहां पर कांग्रेसी सरपंच सरबजीत सिंह के गुंडे आ गए और उनके साथ गाली गलौच व जातिसूचक शब्द बोलते हुए उस पर हमला बोल दिया।
पत्रकार को किडनैप कर मारापीटा
इस भगदढ़ में पत्रकार के साथी कैमरामेन परमजीत सिंह ने किसी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन पत्रकार हुसनलाल को गुंडों ने पकड़ लिया। हुसन लाल ने बताया कि उसको पीटते हुए वह लोग बाइक पर अगवा कर के ले गए और आगे ले जाकर फिर दोबारा पीटा व जान से मारने की कोशिश की गई।
इस दौरान उसका एक मोबाइल भी छीन लिया गया। सरपंच के गुंडों द्वारा धमकाया भी गया कि अगर दोबारा उनके इलाके में नज़र आया तो तुमें खत्म कर देंगे, हमारी सरकार है तू हमारा कुछ नही बिगाड़ सकता। पत्रकार हुसन लाल ने कहा कि उस को व उसके परिवार को सरपंच व उसके गुंडों से जान का खतरा है।
[ads1]
पार्षदों के खिलाफ नारेबाजी, बहिष्कार
https://youtu.be/SYhaoIxYviI