कब जारी हुई चेतावनी: CERT-In ने 19 जून को यह एडवाइजरी जारी की थी।
कैसे आई खामी: खामी V8 में टाइप कंफ्यूजन, वेब असेंबली में गलत इम्प्लीमेंटेशन और अन्य वजहों से आई है।
क्या हो सकता है नुकसान: इन खामियों का इस्तेमाल करके रिमोट अटैकर यूजर्स को निशाना बना सकते हैं और उनके सिस्टम में आर्बिट्रेरी कोड एक्जीक्यूट करा सकते हैं।
Pixel फोन में भी खतरा: कुछ समय पहले CERT-In ने Pixel फोन में भी खामियां पाई थीं।
अपडेट कैसे करें: Chrome अपडेट करने के लिए, बस Chrome मेनू खोलें और "About Google Chrome" पर जाएं। Chrome खुद ही अपडेट के लिए चेक करेगा और उसे इंस्टॉल करेगा।
सुरक्षित रहें: अपने ब्राउज़र को अपडेट रखकर और अज्ञात सोर्स से डाउनलोड करने से बचकर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।