डेली संवाद, गुरुहरसहाय। Punjab News: पंजाब (Punjab) से एक टीचर की बेहद ही शर्मानक करतूत सामने आ रही है। जिसने सबको हैरान कर दिया है। वहीं टीचर के खिलाफ लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। टीचर ने 15 लड़कियों का शारीरिक शोषण किया है। जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।
छात्राओं का शारीरिक शोषण
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला फिरोजपुर (Firozpur) के गुरुहरसहाय के एक स्कूल में 13 से 15 लड़कियों का एक टीचर ने शारीरिक शोषण किया है। उक्त टीचर लड़कियों को पढ़ाता है। ये घटना रेलवे पार्क के पास बने एक स्कूल की बताई जा रही है।

पीड़ित लड़कियों ने इस घटना संबंधी स्कूल के प्रिंसीपल व अपने माता-पिता को बताया तो माता-पिता में रोष पाया जा रहा है। वहीं प्रिंसीपल करन धालीवाल ने कहा कि उच्चाधिकारियों द्वारा एक कमेटी बनाई गई है जोकि इस मामले की जांच कर रही है और पीड़ितों को इंसाफ जरूर मिलेगा।