Jalandhar News: पंजाब सरकार कारोबारियों को परेशान करने के लिए GST छापे डलवा रही है – राजिंदर बेरी

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सेंट्रल (Jalandhar Central) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) ने कहा कि जीएसटी विभाग (GST) द्वारा आज फगवाड़ा गेट मार्केट (Phagwara Gate Market) में की गई छापेमारी बेहद निंदनीय है और इस तरह से व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।

कारोबारियों को किया जा रहा परेशान

जालंधर (Jalandhar) कांग्रेस (Congress) के जिला प्रधान और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) ने कहा कि इस सरकार से पहले भी कई सरकारें आईं, लेकिन जिस तरह से यह सरकार व्यापारियों और कारोबारियों को परेशान कर रही है, किसी भी सरकार ने पहले व्यापारियों को इस तरह परेशान नहीं किया।

GST Raid In Jalandhar
GST Raid In Jalandhar

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शहर के कई बाज़ारों में जीएसटी विभाग (GST) की ओर से छापेमारी की जा चुकी है। लेकिन इस सरकार में पंजाब का आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान है। कांग्रेस पार्टी हमेशा व्यापारियों और कारोबारियों के साथ खड़ी रही है और हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।

Leave a Comment