डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) ने आज जालंधर (Jalandhar) के तीन अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से सस्पैंड कर दिया। यह कार्रवाई जालंधर के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal, IAS) की सिफारिश पर की गई है। आरोप है कि सस्पैंड किए गए अफसर ड्यूटी में कोताही बरत रहे थे।
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) ज़िले के तीन पंचायत सचिवों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से उनके पदों से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। यह निलंबन डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal, IAS) द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर किया गया है।

इन्हें किया गया सस्पैंड
डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग से प्राप्त आदेशों के अनुसार, पंचायत सचिव प्रशोतम लाल और दिलबाग सहोता (पंचायत समिति जालंधर पश्चिम) तथा पंचायत सचिव परविंदर सिंह, पंचायत समिति फिल्लौर को उनके पदों से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय ज़िला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जालंधर रहेगा।
लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ एक्शन
स्वच्छ एवं जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए, डा.अग्रवाल ने कहा कि ज़िले के लोगों को अच्छा और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और भविष्य में ऐसा कोई मामला प्रकाश में आया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।