डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। पंजाब के हर गांव में हर तरफ प्रत्याशियों की भरमार है, हर कोई अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहा है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
![Punjab News: पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर बड़ी खबर, मतदान और मतगणना की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग 2 orders](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/10/orders.jpg)
इसी बीच पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पंचायत चुनाव के दौरान कैमरों से निगरानी होगी। पंचायत चुनाव में मतदान और मतगणना के दौरान वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।
![Punjab News: पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर बड़ी खबर, मतदान और मतगणना की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग 3 Simrajit ADD](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/10/Simrajit-ADD-1024x1024.jpeg)
इसके साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी होगी। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। पंजाब चुनाव आयोग ने सभी जिलों के डीसी को पत्र भेजा है। किन बूथों की वीडियोग्राफी करायी जानी है, यह डीसी तय करेंगे।
![Punjab News: पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर बड़ी खबर, मतदान और मतगणना की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग 4 BN Real Estate](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/10/BN-Proeprty.jpg)