डेली संवाद, मुक्तसर। Punjab News: पंजाब में एनओसी (NOC) खत्म करवाने को लेकर कालोनाइजरों और प्रापर्टी डीलरों (Property Dealers) ने आज अनोखे ढंग से डीसी दफ्तर (DC Office) के सामने प्रदर्शन किया। प्रापर्टी डीलर आज प्रदर्शन के दौरान भैंस लेकर आए और डीसी दफ्तर के सामने बांध दिया। इसके बाद सभी नी भैंस के आगे बीन बजाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
पंजाब (Punjab) के मुक्तसर (Muktsar) जिले में बढ़े कलेक्टर रेटों एवं एनओसी खत्म करवाने की मांग को लेकर प्रापर्टी डीलर, कॉलोनाइजर, अर्जी नवीसों और समूह प्रापर्टी के कारोबारी आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों की ओर से एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय के गेट पर भैंस बांधकर उसके सामने बीन बजाई गई।
प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी
कॉलोनाइजर यूनियन के सभी सदस्यों ने पंजाब सरकार एवं मुक्तसर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन अशोक चुघ व उपाध्यक्ष करमजीत करमा ने बताया कि उनकी मांगें पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में तीसरी बार सरकार द्वारा क्लेक्टर रेट बढ़ाए गए हैं। जिस कारण प्रॉपर्टी डीलरों और प्रॉपर्टी के काम से जुड़े नवीसों में रोष है। क्योंकि प्रॉपर्टी से जुड़ा कारोबार करने वालों को सरकार के इस फैसले से मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं आम लोगों को भी प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने में दिक्कतें आ रही हैं। इस संबंध में वे कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।
अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया जाएगा
प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान अशोक चुघ ने कहा कि यूनियन की ओर से गत पांच दिनों से प्रदर्शन किए जा रहे है, परंतु सरकार एवं प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं करता। उनके द्वारा मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया, भैंस के आगे बीन बजाई गई। अगर इसके बावजूद सरकार व प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंगती है तो उनके द्वारा कल 12 अक्तूबर दशहरे वाले दिन अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया जाएगा।
अगर फिर भी यह मसला हल न हुआ तो मुक्तसर जिले के विभिन्न हलकों में जाकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बावजूद सरकार ने उनकी मांग न मानी तो वह केंद्र सरकार के मंत्रियों को बुलाकर उन्हें भी इस संघर्ष में शामिल करेंगे।