डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की लपटें भले ही थोड़ी नरम पड़ी हैं, लेकिन कच्चे तेल में लगी आग आज भी भड़की हुई है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड का भाव 80 डॉलर के आसपास पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
इसका असर शुक्रवार को जारी कच्चे तेल की कीमतों पर भी दिखा। आज देश में पूरब से लेकर पश्चिम तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव दिख रहा है। ज्यादातर शहरों में तेल की कीमतों में बढ़त दिख रही है।
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 94.72 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 31 पैसे गिरा और 87.83 रुपये लीटर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में पेट्रोल 1.30 रुपये महंगा होकर 106.77 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 1.22 रुपये चढ़कर 93.46 रुपये लीटर बिक रहा है।
कच्चे तेल में उछाल
गुजरात के सूरत शहर में पेट्रोल 34 पैसे महंगा हुआ और 94.65 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 34 पैसे चढ़कर 90.34 रुपये लीटर हो गया है। कच्चे तेल (Crude Oil) की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में एक बार फिर तेज उछाल दिख रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 79.13 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई का रेट भी बढ़त के साथ 75.61 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर