डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में पीपीआर मार्केट (PPR Market) के पास इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Improvement Trust Jalandhar) की ऋषि नगर स्कीम के पुराने फ्लैट्स (Flats) को तोड़कर शोरूम और दुकाने बनाई जा रही है। जिससे ऊपरी दो मंजिलों पर रहने वाले लोगों को जान का खतरा पैदा हो गया है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
जालंधर (Jalandhar) में पीपीआऱ (PPR Market) मार्केट के साथ लगते इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पुराने फ्लैट्स को तोड़कर शोरूम और दुकानें बनाई जा रही है। जिससे ऊपरी मंजिलों की दीवारों और छतों में दरारें आ गई हैं। ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट को तोड़कर शोरूम और दुकानें बनाए जाने के कारण ऊपरी मंजिल कभी भी गिर सकती है, जिससे कई लोगों के जान को खतरा पैदा हो गया है।

प्रापर्टी डीलरों ने लोगों की जान से किया खिलवाड़
जानकारी के मुताबिक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के इन फ्लैट्स को न तो तोड़ा जा सकता है औऱ न ही किसी तरह की व्यापारिक गतिविधियां की जा सकती हैं। बावजूद इसके वहां कुछ प्रापर्टी डीलर व रियल एस्टेट कारोबारी ने ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट को तोड़कर शोरूम और दुकानें बना ली हैं।

जानकारी के मुताबिक यहां करोड़ों रुपए में अवैध रूप से बनाए गए शोरूम को बेचा जा रहा है। एक तरफ जहां सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है, वहीं फ्लैट्स की ऊपरी मंजिलों में रहने वाले लोगों की जान को मौत के मुंह में डाला गया है।

ऊपरी मंजिल के छत और दीवारों में आई दरारें
ऊपरी मंजिलों के फ्लैट में रहने वाले लोग डरे हुए हैं। डेली संवाद से बातचीत करते हुए फ्लैट्स के लोगों ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट्स को पूरी तरह से तोड़कर कामर्शियल बना लिया गया है। इस तोड़फोड़ में उनके ऊपरी मंजिल वाले फ्लैट्स को नुकसान पहुंचा है।

ऊपरी मंजिलों में रहने वाले लोगों ने बताया कि इसे लेकर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों से शिकायत की गई। मौके पर ट्रस्ट के अधिकारी आए और पूछताछ कर चले गए। उन्होंने मांग की है कि ग्राउंड फ्लोर में अवैध रूप से बनाए गए शोरूम और दुकानों को सील किया जाए।

जांच कर एक्शन लिया जाएगा – इंप्रूवमेंट ट्रस्ट
नगर निगम के एटीपी विनोद कुमार ने कहा है कि उक्त फ्लैट्स इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के स्कीम के तहत आते हैं। जिससे इसपर कार्रवाई इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कर सकता है। वहीं, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एसई आऱके गर्ग ने कहा है कि जेई को भेजकर रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
