डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की मंडियों में तत्काल खरीद और साथ-साथ उचित ढंग से लिफ्टिंग सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) मंडियों में धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है, इसलिए जहां मजदूरों सहित किसानों की सुविधाओं के मामले में सभी प्रबंधों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, वहीं खरीद और लिफ्टिंग में ढिलाई की नीति भी नहीं अपनाई जाएगी।
डा.अग्रवाल ने कहा कि उपमंडल स्तर पर सभी एसडीएम द्वारा किसानों, और मिलर्स के साथ बैठकें भी कर रहे हैं, ताकि सभी पक्षों की बातें सुनी जा सकें।उन्होंने कहा कि इन पार्टियों की बातें पंजाब सरकार को बता दी गई हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मुद्दों का समाधान कर लिया जाएगा।
खरीदे गए धान का भुगतान सुनिश्चित किया जाए
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फील्ड में जाकर स्वयं चेकिंग करने का आदेश दिया और कहा कि खरीदे गए धान का भुगतान भी साथ-साथ सुनिश्चित किया जाए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी किसान को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न हो।
उन्होंने आदेश दिया कि सभी खरीद एजेंसियां, मंडी बोर्ड, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आदि विभाग संबंधित एसडीएम और डीएसपी के साथ तालमेल बनाकर अपना काम निपटाएं ताकि हमारे किसान कम से कम समय तक मंडियों में रुकना पड़े।