डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) से समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना के एक होटल में भयंकर आग लग गई। इस आग में जलने से एक प्रेमी जोड़े की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना के बस स्टैंड जवाहर नगर कैंप के निकट स्थित रॉयल ब्लयू नामक 3 मंजिला होटल में भयंकर आग लग गई। जिसके कारण एक प्रेमी जोड़े की मौत हो गई वहीं पांच लोग दम घुटने के कारण बेहोश हो गए।
जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा होटल की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में था और रास्ता तंग होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाए।
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही घटना के बाद होटल को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करना शुरू कर दी है।