डेली संवाद, मंडी गोबिंदगढ़/जालंधर। GST Bogus Billing Scam: पंजाब (Punjab) में जीएसटी (GST) चोरी का बड़ा खेल जारी है। पंजाब (Punjab) की लोहा मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) में 200 से ज्यादा गाड़ियां बिना बिल के पास करवाई जा रही है। इसका मास्टर माइंड सरपंच (Sarpanch) नामक एक पासर है, जो रोजाना सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है। इसमें जीएसटी (GST) विभाग के कुछ अफसरों की भी सांठगांठ बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
पंजाब (Punjab) के कई शहरों में खासकर जालंधर (Jalandhar), अमृतसर (Amritsar), लुधियाना (Ludhiana) और मंडी गोबिंदगढ़ में पासर सक्रिय हैं। जानकारी के मुताबिक ये पासर स्क्रैप और फिनिश मॉल की ढुलाई का काम करते हैं। इन पासरों का एक बड़ा गिरोह है, जिसका सरगना सरपंच नामक पासर बताया जा रहा है।

सरपंच नामक पासर की करीब 200 गाड़ी
मंडी गोबिंदगढ़ में सरपंच नामक पासर की करीब 200 गाड़ी आती हैं। इन गाड़ियों में स्क्रैप और फिनिश माल की ढुलाई होती है। जानकारी मिली है कि बिना बिल के ये गाड़ियां मंडी में आती, यही नहीं इन गाड़ियों को दूसरे राज्यों में भेजा जाता है। सरपंच पासर के पैसे के आगे ETO या उच्च अधिकारी इनकी गाड़ियों को नहीं रोकते।

शंभू, पटियाला और लुधियाना मोबाइल विंग मंडी गोबिंदगढ़ के काफी नजदीक है। फिर भी पासर सरपंच के खिलाफ कोई कार्ऱवाई नहीं हो रही है। हालांकि फाइनांस कमिश्नर टैक्सेशन कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते हुए सख्ती की है, लेकिन सरपंच के खिलाफ अभी तक कोई कार्ऱवाई नहीं हुई।

बिना बिल के गाड़ियां होती हैं पास
पासर सरपंच 200 गाड़ियों को बिना बिल के पास करवा कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है। इसकी शिकायत भी हुई, लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार को लाखों रुपए का रोज नुकसान किया जा रहा है। यही नहीं, पासर सरपंच के जालंधर, अमृतसर, लुधियाना समेत कई शहरों में तार फैले हुए हैं।
