डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में गैस सिलेंडर देने से मना करने पर सिलेंडर डिलीवरी मैन (Gas Cylinder Delivery Man) की कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसे अस्पताल दाखिल कराया गया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से भड़के परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोषियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
आपको बता दे ये मामला लुधियाना दो दिन पुराना है, जिसका शनिवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियों में कुछ लोग एक गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन की सरेआम पिटाई कर रहे हैं, जिससे वह घायल हो जाता है। ये सीसीटीवी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है।
2 अक्तूबर से था दाखिल
पिटाई से घायल हुआ युवक रमेश कुमार को 2 अक्तूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई सबुध चौधरी ने बताया कि उसके भाई की पत्नी की दो साल पहले मौत हो गई थी। उसकी चार बच्चियां हैं जिनमें एक अपाहिज है और एक सबसे बड़ी बेटी की अगले महीने शादी थी।
सिलेंडर देने पर हुआ विवाद
मृतक रमेश के भाई ने बताया कि उसका भाई गैस एजेंसी पर काफी समय से काम करता था और गैस सिलेंडर की डिलीवरी करता था। कुछ लोगों ने उसे जबरन सिलेंडर देने को कहा तो उसके मना करने पर भडके आरोपियों ने बुरी तरह से पिटाई की।
साथ में ही काम करते थे कुछ लोग
मृतक के भाई के मुताबिक, हत्यारोपी उसके साथ ही काम करते थे, जिनमें सलीम, बिट्टू, नसीब, महेंदर समेत 10-12 लोग थे।
शनिवार की बाद दोपहर भड़के लोगों ने थाना का घेराव किया और पुलिस खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मोहल्ले के नेता हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि शहर में गुंडागर्दी की वारदातें हो रही हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
केस दर्ज कर शुरू की धरपकड़
थाने के एसएचओ भूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोषियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। सीसीटीवी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।