डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की जालंधर के मशहूर कारोबारी और उनकी पत्नी ने जहर निगल लिया है। कारोबारी की मौत हो गई और उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका जालंधर (Jalandhar) के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
सुसाइड से पहले दंपती ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट में दंपती ने फोकल पॉइंट के स्टोरेक्स बैटरी के मालिकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसी से दुखी होकर उन्होंने ये कदम उठाया। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालंधर के अमन नगर के रहने वाले
पुलिस ने इन्वर्टर कारोबारी ईश वछेर के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इंदु वछेर के ठीक होने पर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि ईशा वछेर मूल रूप से जालंधर के अमन नगर के रहने वाले हैं।
उनका भी कारोबार फोकल पॉइंट में ही है। जहां वह गैरेड बैटरी के नाम से अपना कारोबार चलाते हैं। उनकी फर्म बैटरी बनाने काम करती है। दंपत्ती के बेटे विभोर सुसाईड नोट जारी करते हुए आरोप लगाया है की फोकल पॉइंट के स्टोरैक्स बैटरी के मालिकों की प्रताड़ना से दुखी होकर ये कदम उठाया है। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।
पैसे लेने के लगाए आरोप
पुलिस को दर्ज करवाए गए ईश वछेर के बेटे विभोर ने कहा कि उनकी फर्म द्वारा स्टोरेक्स बैटरी को माल सप्लाई किया जाता था। उन्होंने स्टोरेक्स बैटरी के मालिकों से लगभग 90 लाख रुपए लेने हैं। पिछले काफी समय से जब भी उसके पिता पैसे मांगते तो उन्हें डराया धमकाया जाता था।
आगे विभोर ने आरोप लगाए कि उसके माता-पिता ने स्टोरेक्स बैटरी के निर्मल सिंह और परमवीर की प्रताड़ना से दुखी होकर ये कदम उठाया है। साथ ही विभोर ने पिता की मौत के बाद मिला सुसाइड नोट भी पुलिस को दिखाया, जिसमें उन्होंने साफ साफ लिखा हुआ है कि स्टोरेक्स कंपनी के मालिकों की प्रताड़ना से दुखी होकर ही वो ये कदम उठा रहे हैं।
पढ़ें शिकायत
विभोर ने बताया कि माता पिता ने घर में ही जहरीली वस्तु निगल ली थी। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान ईश की मौत हो गई। वहीं, विभोर की मां इंदु फिलहाल जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही हैं।
जान से मारने की धमकियां मिलीं
विभोर ने कहा- स्टोरेक्स बैटरी के मालिक निर्मल सिंह और परमवीर सिंह उर्फ गिरू मेरे पिता को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे पिता इन लोगों से अपने पैसे मांग रहे थे। जो करीब 90 लाख रुपए थे। आरोपियों द्वारा पैसे न दिए जाने से पिता काफी परेशान चल रहे थे।
जिसके कारण कल रात 3 बजे माता-पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जहरीला पदार्थ खाने के बाद मेरे पिता ईश की 3 अक्टूबर 2024 को रात करीब 11 बजे टैगोर अस्पताल जालंधर में इलाज के दौरान मौत हो गई और मां इंदु भी अस्पताल में वैंटिलेटर पर अंतिम सांसें ले रही हैं।