डेली संवाद, जालंधर। GST Bogus Billing Scam: जालंधर में कई ट्रैवल एजैंट (Travel Agent) और इमीग्रेशन (Immigration) कंपनियां राज्य और केंद्र सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रही है। करोड़ों रुपए का कारोबार करने वाले ये इमीग्रेशन कंपनियां जीएसटी (GST) की चोरी कर रही हैं। इसे लेकर पिछले दिनों कई ट्रैवल एजैंटो के दफ्तर में छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जीएसटी (GST) की टीम ने जालंधर (Jalandhar) के ताज मार्किट में मौजूद Visa Gateway (वीजा गेटवे) और Canadian Immigration (कनैडियन इमीग्रेशन) समेत कई ट्रैवल एजैंटों के दफ्तर में छापेमारी की थी। Visa Gateway और Canadian Immigration के सभी दस्तावेज जीएसटी ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
छापेमारी कर सभी दस्तावेज जब्त
GST विभाग ने Visa Gateway और Canadian Immigration ऑफिस में कई घंटे तक सर्वे किया। इस दौरान वहां से कई खामियां मिली हैं। ईटीओ करनवीर सिंह रंधावा और उनकी टीम ने छापेमारी करते हुए सभी दस्तावेज जब्त किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक अब कई ट्रैवल एजैंट अफसरों के साथ सैटिंग करने में लगे हुए हैं। पिछले दो दिनों से जीएसटी दफ्तर के बाहर सैंटिंग करवाने का खेल चल रहा है। फिलहाल अफसरों ने कहा है कि ट्रैवल एजैंटों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस संबंध में Visa Gateway और Canadian Immigration के दफ्तर में पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की।