डेली संवाद, चंडीगढ़। Vegetables Price Hike: नवरात्रों (Navaratri) से पहले महंगाई ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। हर सब्जी में इस्तेमाल होने वाले टमाटर की कीमत 80 रुपये प्रति किलो हो गई है, जिसे लेकर लोगों में विरोध देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इस मौके पर सब्जी विक्रेता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, अब टमाटर की कीमत 80 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा हो गई है। सब्जियां बाहर से आ रही हैं, जिसके कारण लोग टमाटर खरीदने से परहेज कर रहे हैं।
आलू का रेट 40 रुपये प्रति किलो
इसके साथ ही आलू का रेट भी 40 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं बढ़ रही इस लगातार महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। आए दिन सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जोकि आम लोगों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है।