डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की इटली (Italy) में मौत गई है। वहीं मृतक युवक की पहचान परमवीर सिंह (24) के रूप में हुई है जोकि खन्ना के गांव सलोदी का रहने वाला बताया जा रहा है।
इटली में सड़क हादसे में मौत
मिली जानकारी के मुताबिक परमवीर सिंह की इटली में सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है मृतक युवक अभी डेढ़ महीने पहले ही रोजी रोटी कमाने के लिए इटली गया था।
बताया जा रहा है कि परमवीर सिंह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। जब वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ साइकिल से सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने सरकार से बेटे के शव को भारत लाने की गुहार लगाई है।