डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। 15 अक्टूबर तक सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
केवल विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी की मंजूरी मिलेगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं नियमों के उल्लंघन पर भी सख्त कार्रवाई होगी। बता दे कि पंजाब पुलिस में 80 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं।
बता दे कि वर्तमान में राज्य में 13,937 ग्राम पंचायतें हैं। जिसमें चुनाव हो रहे हैं। 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव में 96 हजार कर्मचारी तैनात किए गए हैं।