डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) की अनाज मंडियों (Anaaj Mandi) में काम करने वाले मजदूरों के लिए एक अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को अनाज की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए मंडी श्रम शुल्क में बढ़ोतरी की है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी के मुतबिम सीएम मान ने अनाज की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए मंडी श्रम शुल्क में एक रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है। सीएम मान ने कहा कि प्रदेश भर की मंडियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए यह बड़ी राहत है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इससे सरकारी खजाने पर 18 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस दौरान सीएम मान ने मंत्रियों और विधायकों को मंडियों का दौरा करने और चालू सीजन के दौरान धान खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।