डेली संवाद, अमेरिका। America News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसे ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) में पंजाब के युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान गुरजीत सिंह (32) पुत्र गुरदेव सिंह बताई जा रही है जोकि कपूरथला जिले के गांव कूका तलवंडी करने वाला बताया जा रहा है।
कैलिफोर्निया में दिल का दौरा पड़ने से मौत
बताया जा रहा है कि गुरजीत सिंह अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जानकारी मुताबिक गुरजीत सिंह अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहता था और छह महीने पहले पंजाब से यहां आया था।
अब उसे दो दिन के लिए पंजाब आना था, क्योंकि 18 अक्टूबर को उसकी शादी थी। घर में शादी की तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही थी। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।