डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) भर में पंचायती चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। इस बीच फिरोजपुर के जीरा से बड़ी खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
खबर है कि जीरा में पंचायत चुनाव को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। झड़प के दौरान उन्होंने एक-दूसरे पर ईंटों और लाठियों से हमला कर दिया। वहीं एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई।
नामांकन भरने के दौरान हिंसा
जिसके बाद वहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के मुताबिक, जीरा के सावन मॉल स्कूल में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया चल रही थी, इसी दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
इसी बीच दोनों तरफ से गोलियां चलीं। वहीं इस झड़प के दौरान कांग्रेस नेता कुलबीर जीरा भी घायल हो गए। जीरा ने आप विधायक पर धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरपंचो के साथ धक्केशाही हो रही है।