डेली संवाद, नई दिल्ली। iPhone 16: दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनी Apple ने अपना iPhone 16 और iPhone 16 Plus लॉन्च कर दिया है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus की प्री-बुकिंग आज से Apple की वेबसाइट और भारत में Apple स्टोर्स, दिल्ली और मुंबई के स्टोर्स पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
Apple ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 Bionic दिया है। Apple ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus में Apple Intelligence फीचर दिया है। iPhone 16 और 16 Plus में 16MP और 18MP कैमरे होंगे। इसके साथ ही इन दोनों आईफोन में इंटेलिजेंस कंट्रोल कैमरा फीचर होगा, जिसके जरिए आप प्रोफेशनल कैमरे के बारे में न जानने पर भी बेहतर तस्वीरें ले पाएंगे।
इस बार Apple ने iPhone 16 को भारतीय मुद्रा में लगभग 67081 रुपये में लॉन्च किया है। इसे अमेरिका में 799 डॉलर में लॉन्च किया गया है। जबकि iPhone 16 Plus को भारतीय मुद्रा में करीब 75476 रुपये में पेश किया गया है। iPhone 16 Plus को अमेरिका में 899 डॉलर में लॉन्च किया गया है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus से मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकते
Apple ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 6.1 और 6.7 इंच की स्क्रीन दी है। इसके साथ ही iPhone 16 और iPhone 16 Plus में फोकस और डेप्थ कंट्रोल फीचर के साथ नेक्स्ट जेनरेशन पोर्टेटोनिक दिया गया है। आप iPhone 16 और iPhone 16 Plus से मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप ऑटोफोकस से लैस डेप्थ कैमरे से दूर की तस्वीरें ले सकते हैं। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में पिछले iPhone की तरह सैटेलाइट फीचर होगा। इस बार सैटेलाइट फीचर को 17 देशों में पेश किया गया है।