डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में आज (सोमवार) से डॉक्टर हड़ताल (Strike) पर जा रहे हैं। आज से अगले तीन दिन तक सरकारी अस्पतालों में ओ.पी. डी की सेवाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
डॉक्टरों का कहना है कि हम बातचीत के लिए आरामदायक माहौल बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिया गया आश्वासन जमीनी स्तर तक नहीं पहुंचा है और न ही सरकार ने बार-बार बैठक कर कोई अधिसूचना जारी की है।
दोपहर 11 बजे तक ओपीडी नहीं चलेगी
संगठन ने साफ कर दिया है कि अगर 11 सितंबर की बैठक बेनतीजा रही और प्रमोशन को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं आया तो 12 तारीख से पूर्ण हड़ताल की जाएगी। आज से सरकारी अस्पतालों में दोपहर 11 बजे तक ओपीडी नहीं चलेगी।
इससे पहले डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री की अपील और वित्त मंत्री के साथ कैबिनेट उप-समिति की बैठक बुलाने के निमंत्रण के बाद डॉक्टरों ने मरीजों और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए अपनी हड़ताल वापस ले ली।