डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में बीएमसी चौक (BMC Chowk) के पास स्थित ग्रैंड माल (Grand Mall) इस समय ठगी का सबसे बड़ा अड्डा बना हुआ है। कुछ दिन पहले डेली संवाद ने ग्रैंड माल में चल रही ठगी की दुकानों का पर्दाफाश किया था, तब पुलिस ने कई दुकानें बंद करवाई थी, लेकिन ये ठगी की दुकानें फिर से खुल गईं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
आज यानि सोमवार को ग्रैंड माल की पांचवीं मंजिल पर 513 नंबर दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा हुआ। इस दफ्तर में विदेश यात्रा के नाम से ठगी की दुकान चल रही है। बाहर इन्होंने Welcome लिखा है। अंदर विदेश यात्रा के नाम पर लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं।
1.50 लाख रुपए ट्रैवल एजैंट को दिए
बरनाला निवासी रौमी ने बताया कि फेसबुक पर विदेश यात्रा की एड देखी थी। इसके बाद उन्होंने इनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। जालंधर आकर 1.50 लाख रुपए ट्रैवल एजैंट को दिए। लेकिन उनका वीजा नहीं लगवाया गया।
इस बात को लेकर कई बार विदेश यात्रा के एजैंट से बात की। लेकिन न तो वीजा की कापी दे रहे थे और न ही पैसे वापस कर रहे थे। जिससे इसकी शिकायत पुलिस से की गई। आज मौके पर पुलिस आई तो ट्रैवल एजैंट दफ्तर बंद कर के फरार हो गया।