डेली संवाद, चंडीगढ़। England News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की इंग्लैंड (England) में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान गुरवंशदीप सिंह के रूप में हुई है। गुरवंशदीप जालंधर (Jalandhar) के लोहियां खास के गांव गिद्दड़ पिंडी का रहने वाला बताया जा रहा है।
मृतक युवक डेढ़ माह पहले ही इंग्लैंड गया था। जानकारी मिली है कि ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण उसकी मौत हुई है। एक हफ्ते पहले उसे ब्रेन हेमरेज हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।