डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सपा विधायक के घर एक युवती ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर एक 18 वर्षीय युवती नाजिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाजिया विधायक के आवास पर तीसरी मंजिल के एक कमरे में रहती थी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के असल कारणों का पता चल सकेगा। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।