डेली संवाद, मध्यप्रदेश। Accident News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से दुखद खबर सामने आ रही खबर है। खबर है कि मध्यप्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले के लटेरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी इको मारुति चलते ट्रक में पीछे से भिड़ गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए, जिन्हे लटेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं। बता दे कि ये हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे सिरोंज नेशनल हाईवे पर हुआ।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वाहन में 10 लोग बैठे हुए थे। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि ट्रक जैसे ही मोड़ से हाइवे पर निकला पीछे से तेज रफ्तार में आ रही इको मारुति उसमें पीछे से टकरा गई। इस हादसे में दो महिला और दो पुरुष की मौत हुई है।
मृतकों में किशन लाल, वरदी बाई, राजू बाई और विनोद कुमार शामिल हैं। ज्यादातर लोग झालावाड़ के रतलाई थाना क्षेत्र के रतलाई गांव के निवासी हैं। यह लोग बागेश्वर धाम दर्शन करने गए थे और 12 दिन बाद अपने घर वापस जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।