डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में जैसे-जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी (Fraud) के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आए दिन लोग ट्रेवल एजेंट की ठगी के शिकार होते रहते है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इसी को लेकर जालंधर में एक ट्रेवल एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक वीवी ओवरसीस (VV Overseas) के ट्रेवल एजेंट साहिल घई पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि ठग ट्रेवल एजेंट साहिल घई ने प्राइम टॉवर में कनाडा भेजने का लालच देकर एक व्यक्ति से ठगी की है।
वीजा के लिए दिए 3.47 लाख रुपए
शिकायतकर्ता अमन सिंह निवासी नारायणगढ़ अम्बाला ने बताया कि वह साल 2020 में साहिल से उसके जालंधर दफ्तर में मुलाकात की थी। इस दौरान उसने कनाडा (Canada) भेजने के बदले एजेंट साहिल घई को वीजा के लिए 3.47 लाख रुपए दे दिए।
लकिन इसके बाद भी उसे विदेश नहीं भेजा गया और जब पीड़ित ने पैसों की मांग की तो साहिल ने पैसे देने से मना कर दिया। पीड़ित के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश करना शुरू कर दी है।