डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के बने नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulabchand Kataria) ने आज अपने पद की शपथ ली। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने उन्हें शपथ (Oath) दिलाई।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
शपथ दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) व हरियाणा के गर्वनर बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे। बता दें कि पंजाब गर्वनर गुलाब चंद कटारिया चंडीगढ़ के प्रशासक का भी कार्यभार संभालेंगे।

कई बार तू-तू मैं मैं हुई
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के बीच पंजाब के मुद्दों को लेकर कई बार तू-तू मैं मैं हुई। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आए जिसके चलते बनवारी लाल पुरोहित ने पहले भी अपने पद से इस्तीफा दिया था जिसे मंजूर नहीं किया गया।

अब निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने गत दिनों पंजाब गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूर कर लिया है। उनकी जगह अब भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया को गवर्नर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजनीति में पैर रखा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुलाब चंद कटारिया ने एम.ए., बी.एड. और एल.एल.बी. तक पढ़ाई की है। कटारिया 1993 से लगातार विधायक रहे। बीते वर्ष वह असम के गवर्नर बनाए गए थे।

बताया जा रहा है कि कटारिया ने स्कूल में पढ़ते ही राजनीति में पैर रखा था और चुनाव लड़ा था। वह एक ईमानदार नेता के तौर पर जाने जाते हैं। इसके अलावा उनके जीवन से जुड़ी एक और बात सामने आई है कि जब कटारिया को विधायक रहते पैसे की जरूरत पड़ी तो वह नौकरी करने लग पड़े थे।
कटारिया आर.एस.एस. से भी जुड़े हुए हैं। पंजाब गर्वनर कटारिया ने अब तक 11 चुनाव लड़े हैं और 9 में जीत हासिल की है और 8 बार विधायक का चुनाव जीता है।