डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के छात्र उत्कृष्ट तुली ने चेस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। यह सीनियर स्टेट ओपन चेस चैंपियनशिप अमृतसर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा 27 व 28 जुलाई, 2024 को अमृतसर में आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इस चैंपियनशिप में कुल 104 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें उत्कृष्ट तुली इस चैंपियनशिप को जीतकर नेशनल चेस चैंपियनशिप के लिए चयनित हुआ है। उत्कृष्ट स्कूल का एक मेधावी छात्र है, जो खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उतनी ही रुचि रखता है।
उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ
इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स व स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल ने उत्कृष्ट की इस सफलता पर उसके कोच श्री चंद्रेश तथा एचओडी स्पोर्ट्स श्री अनिल कुमार की प्रशंसा की और उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ.अनूप बौरी ने उत्कृष्ट को बधाई देते हुए भविष्य में इसी तरह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।