डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में शादी का झांसा देकर एक युवक युवती को होटल ले गया। उसने वहां अपने दोस्त के साथ मिलकर उससे गैंग रेप किया। युवती की उन लोगों ने न्यूड वीडियो (Nude Video) भी बनाई। किसी तरह उन युवकों से पीछा छुड़वा कमरे का ताला खोल युवती अपने घर लौटी।
यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे
जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को पीड़िता रानी (काल्पनिक) ने कहा कि वह नैशनल इंडस्ट्रीज E-127, फेस-4 मैट्रो रोड पर काम करती है। उसी कंपनी में आरोपी कुलदीप भी काम करता था। कुलदीप से उसकी दोस्ती हो गई। आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया।
27 मई को आरोपी होटल में ले गए
शादी का झांसा देकर कुलदीप उसे 27 मई को अपने दोस्त मनी उर्फ रमन के साथ होटल में ले गया। उन्होंने जबरन उसके कपड़े उतार दिए और वीडियो बना लिया। जब लड़की ने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और बारी-बारी से उसके साथ रेप किया।
पीड़िता ने बताया कि उसने किसी तरह दरवाजे की चाबी ली, ताला खोला और होटल से भागकर अपने घर पहुंची। पीड़िता के मुताबिक दोनों आरोपी अभी फरार हैं। जमालपुर थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा आईपीसी 376डी, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।