डेली संवाद, मलेरकोटला। Holiday News: पंजाब के मलेरकोटला (Malerkotla) जिले में डिप्टी कमिश्नर मलेरकोटला डॉ. पल्लवी ने मुहर्रम (योम-ए-अशूरा) के मौके पर 17 जुलाई (बुधवार) को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 25 के तहत जिले में छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे
डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी ने बताया कि 17 जुलाई को मलेरकोटला जिले के सारे सरकारी/अर्धसरकारी दफ्तर, सरकारी/गैरसरकारी व शिक्षण संस्थान व बैंक बंद रहेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, बोर्डों, स्कूलों, कॉलेजों जिनमें परीक्षाएं चल रही हैं उन पर छुट्टी के यह आदेश लागू नहीं होंगे।