डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में बने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के कैंपस में एक निंहग ने जमकर हंगामा किया है। नंगी तलवार लेकर वे कैंपस में घुसा और स्टूडेंट्स व मैनेजमेंट को हाथ काटने की धमकियां दी। जिसका वीडियो सहमे हुए स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर इंस्टीट्यूट प्रशासन, अमृतसर प्रशासन व पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
घटना गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (Guru Nanak Dev University) के पास बने IIM अमृतसर के खंडवाला स्थित कैंपस की है। ये वीडियो कुछ दिन पहले शाम तकरीबन 6.30 बजे का है, जब स्टूडेंट्स को इंस्टीट्यूट कैंपस से होस्टल में शिफ्ट किया जाता है। इसी दौरान एक सिख निहंग बाना पहने हुए और हाथ में तलवार लेकर दाखिल हो गया।
सुरक्षा गार्ड को जमकर पीटा
IIM कैंपस के स्टूडेंट्स का कहना है कि निहंग ने आते ही सबसे पहले गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड को जमकर पीटा और उसके बाद उसे तलवार से डरा कैंपस में दाखिल हो गया। कैंपस में उसने हर किसी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वे एक बस में चढ़ गया, जहां उसने स्टूडेंट्स, स्टाफ और बस चालक को धमकया।
हाथ काटने की धमकी
स्टूडेंट्स का कहना था कि वे और स्टाफ कैंपस के अंदर सिगरेट नहीं पी सकते। इसलिए स्टूडेंट़्स कैंपस के बाहर जाकर सिगरेट पीते हैं। जिसे लेकर इस निहंग को ऐतराज था। निहंग ने बस में घुस बाहर खड़े होकर सिगरेट पीने वालों के हाथ काटने की धमकी दे दी।
उन्होंने बस चालक को कहा कि सभी को समझा दे, कुछ दिन पहले की घटना सभी को पता है। अगर किसी ने बहर खड़े होकर सिगरेट पी तो उसके हाथ काट देंगे।
स्टूडेंट्स डर गए
इस घटना के बाद अमृतसर IIM कैंपस में डर का माहौल है। स्टूडेंट्स ने कुछ दिन कैंपस के बाहर ना निकलने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट को धमकाने वाले निहंग के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग की है।
कैंपस में बढ़ाई गई सुरक्षा
IIM कैंपस अमृतसर के स्टूडेंट्स अफेयर कंसल्टेंट तारित कुमार मंडल ने जानकारी दी कि कैंपस में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। कैंपस में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं, अमृतसर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है।