डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में अभी अभी बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर (Encounter) हुआ है। पटियाला के बनूड़ (Banur) में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) हुई है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
खबर है कि बनूड़ सनेटा (Banur Saneta) के पास हुए इस एनकाउंटर (Encounter) में एक गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी है। घायल गैंगस्टर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
गैंगस्टर को लगी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस और गैंगस्टरों के बीच एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चली और एक गोली गैंगस्टर के पैर पर लगी। गैंगस्टरों की पहचान दीपक और रमनदीप सिंह के रूप में हुई है और उनसे पुलिस ने पिस्टल भी बरामद की है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि उक्त गैंगस्टरो ने बीते 24 घंटे में दो वारदातों के अंजाम दिया था। इसके बाद कल रात से पुलिस उनके पीछे थी। पता चला है कि यह दोनों गैंगस्टर विदेश में बैठे गैंगस्टर के कहने पर वारदातों को अंजाम देते थे।
दो गैंगस्टर काबू
इस मौके पर सीनियर ऑफिसर भी मौजूद रहे। पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों को काबू कर लिया है। वहीं घायल गैंगस्टर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इनसे पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है।