डेली संवाद, नई दिल्ली। Anant-Radhika Wedding: एशिया के सबसे रसूखदार आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए गए, जो उनकी अमीरी के लिहाज से खर्च होना बनता भी है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
निमंत्रण कार्ड से लेकर मेहमानों के वेलकम तक, सब कुछ एकदम शाही अंदाज में हुआ। Anant और Radhika की शादी में देश-विदेश के मेहमानों ने शिरकत की। जिनमें वीआईपी मेहमान (VIP Guest) भी शामिल रहे।
अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कई लोगों के हाथ में प्रीमियम वॉच बंधी हुई हैं। कहा जा रहा है कि वीआईपी मेहमानों को ये घड़ियां तोहफे के तौर पर दी गई हैं। ऐसे में हर किसी के जेहन में सवाल है कि इन घड़ियों की कीमत कितनी है।
VIP मेहमानों को मिले करोड़ों के गिफ्ट
इस शाही शादी में जितने रुतबे के साथ मेहमानों का वेलकम हुआ। ठीक, उतना ही जलवा विदाई के वक्त भी कायम रहा। शादी के बाद मेहमानों को महंगे-महंगे गिफ्ट दिए गए। शादी में शामिल हुए वीआईपी और कुछ चुनिंदा लोगों को करोड़ों रुपये की वॉच तोहफे के रूप में दी गई।
VIP मेहमानों को जो घड़ियां गिफ्ट में दी गईं वह लग्जरी ब्रांड Audemard Piguet के द्वारा बनाई गई हैं। स्विटजरलैंड की लग्जरी कंपनी के द्वारा तैयार की गई ये घड़ियां कई खास फीचर्स के साथ आती हैं।
कितनी है घड़ियों की कीमत?
Audemard Piguet यह स्पेशल घड़ियां कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही बनाती है। इन स्पेशल घड़ियों को भी लिमिटेड एडिशन के तौर पर बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी कीमत 1.5 से 2 करोड़ रुपये के बीच है। ये लग्जरी घड़ियां कई खास लोगों के हाथ में देखी गई हैं। इनमें शाहरुख खान और रणवीर सिंह जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री भी पहुंचे
अनंत और राधिका की शादी में देशभर से वीआईपी हस्तियों ने शिरकत की थी। 12 जुलाई को शादी समारोह खत्म होने के बाद वकायदा एक आशीर्वाद सेरमेनी रखी गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
राधिका मर्चेंट की विदाई पर भावुक मुकेश अंबानी
सोशल मीडिया पर राधिका की विदाई का एक वीडियो सामने आया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि राधिका विदाई के समय भावुक हैं। वह रीति-रिवाज के साथ विदाई ले रही हैं। सबसे ध्यान खींचने वाला रिएक्शन राधिका के ससुर मुकेश अंबानी का है। वह अपनी बहूरानी की विदाई में खुद रोते हुए दिखाई दिये।
मुकेश अंबानी की आंखों में आंसू देख फैंस भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाये। एक यूजर ने कहा, “बहू की विदाई पर अंबानी रो रहे हैं। वो आदमी वाकई बहुत भावुक हैं।” एक ने कहा कि विदाई भारतीय शादी का सबसे इमोशनल पल है। उनका ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है।
बिग बी के पैर छूने वाले थे थलाइवा
सोशल मीडिया पर पल्लव पालीवाल ने दोनों स्टार्स की इस शानदार मुलाकात का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें रजनीकांत फंक्शन के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन से मिलने आते हैं और झुक कर उनके पैर छूने की कोशिश करते हैं।
हालांकि, बिग बी उन्हें रोक लेते हैं। इसके बाद दोनों गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे को गले लगाते हैं। फिर साथ में खड़े होकर बातें करते हुए नजर आते हैं।
अमेरिका लौटीं किम और क्लोई
अनंत और राधिका की शादी और ब्लेसिंग सेरेमनी अटैंड करने के बाद किम और क्लोई अमेरिका लौट गई हैं। दोनों बहनें न्यूली वेड कपल की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी अटेंड नहीं करेंगी।
रविवार को किम और क्लोई होटल से जाते हुए देखा गया। इस दौरान क्लोई ने ग्रे कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था, वहीं किम ने ब्लैक ब्रालेट टॉप के साथ मैचिंग लैगिंग्स पहनी थी। वह अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ होटल से निकलती हुई देखी जा सकती हैं।
ऐश्वर्या संग किम की सेल्फी
किम ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ सेल्फी भी शेयर की हैं। यह तस्वीर अंनत-राधिका के शुभ आशीर्वाद फंक्शन से है। फोटो में किम, ऐश्वर्या के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। ब्लैक अनारकली सूट में ऐश्वर्या बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
कौन हैं किम और क्लोई कार्दशियन?
किम कार्दशियन फेमस अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी होने के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं। वह स्किम्स (Skims) नाम की शेपवियर कंपनी चलाती हैं। इसके अलावा उनका स्किन केयर में भी बिजनेस है। वह दुनिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमन में गिनी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 362 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
बात करें क्लोई कार्दशियन की तो वह भी मॉडल और बिजनेसवुमन हैं। वह अपनी बहन के साथ टीवी शो ‘कीपिंग अप विद कार्दशियंस’ नाम का शो चलाती हैं। उनका फेब्लेटिक्स नाम का क्लोदिंग ब्रांड है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 308 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।