डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डिप्स श्रृंखला (DIPS) के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को प्लास्टिक प्रदूषण, ऊर्जा संरक्षण, सामाजिक समारोहों में भोजन की बर्बादी, इलेक्ट्रॉनिक कचरे के खतरे आदि जैसे विभिन्न विषय दिए गए।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
सभी विद्यार्थियों ने अभिव्यक्ति, विचार, भावना, तुकबंदी, लय और शब्दों के संगीत की सुंदरता का आनंद लिया। बच्चों ने कविता के माध्यम से बताया कि हमें देश और अपनी जननी के प्रति कर्तव्य नहीं भूलने चाहिए। इन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।
![Jalandhar News: कविता वाचन प्रतियोगिता में DIPS के विद्यार्थियों ने दिखाया टैलेंट 2 Poetry Recitation Competition](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/07/Poetry-Recitation-Competition-in-DIPS.jpg)
बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया
प्रतियोगिताओं में आखिरी में विजेता बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता उद्देश्य विद्यार्थियों में किताबों से परे छिपी प्रतिभा को तलाशना था।
![Jalandhar News: कविता वाचन प्रतियोगिता में DIPS के विद्यार्थियों ने दिखाया टैलेंट 3 Poetry Recitation Competition in DIPS](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/07/Poetry-Recitation-Competition-in-DIPS1.jpg)
डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों के पीछे उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास, वक्तृत्व कौशल और आत्म अभिव्यक्ति का निर्माण करना है, बल्कि कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में यह महत्वपूर्ण संदेश भी फैलता है।
![Jalandhar News: कविता वाचन प्रतियोगिता में DIPS के विद्यार्थियों ने दिखाया टैलेंट 4 Poetry Recitation Competition in DIPS](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/07/Poetry-Recitation-Competition-in-DIPS2.jpg)
खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूक होना
उन्होंने कहा कि कविता के माध्यम से प्लास्टिक के खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूक होना और इस आधुनिक राक्षस से लड़ने के लिए एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।