डेली संवाद,सिडनी | Sydney House Rent News : ऑस्ट्रेलिया में किराए को लेकर एक विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, फेसबुक मार्केटप्लेस पर हाल ही में एक कमरे का विज्ञापन दिया गया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। यह कमरा दरअसल किसी अपार्टमेंट की बालकनी थी!
यह भी पढ़ें: America Student Visa News: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना? वीजा में देरी कर सकता है परेशान
हैरानी की वजह ये है कि इस बालकनी को “सनी रूम” (Sunny Room) बताकर किराए पर देने की बात कही जा रही थी। हफ्ते के 360 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 80,000 रुपए महीने) के हिसाब से किराया मांगा जा रहा था। इतना ही नहीं, विज्ञापन में इस बालकनी को एक आदमी के रहने के लिए बताय गया था।
बरामदे जैसी इस बालकनी में क्या है खास?
विज्ञापन के साथ दी गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि यह बालकनी टाइल वाली और बंद है। इसमें ब्लाइंड्स, रग्स, शीशा, सिंगल बेड और दराज वाला एक स्टैंड जैसी चीजें मौजूद हैं। इस बालकनी में कांच के स्लाइडिंग दरवाजे और फर्श से छत तक की खिड़कियां हैं। विज्ञापन में बताया गया है कि किराएदार को बाथरूम सिर्फ एक और व्यक्ति के साथ शेयर करना होगा। गौर करने वाली बात ये है कि इसी अपार्टमेंट का दो-बेडरूम वाला हिस्सा अलग से किराए पर दिया जा रहा है, जिसका हफ्ता का किराया बिल्स सहित $1300 है।
Sydney House Rent: सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “यार, तुम मजाक तो नहीं कर रहे हो?” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “लगता है आप दरअसल खिड़की से दिखने वाले नजारे का किराया ले रहे हो.” वहीं, कुछ लोगों ने ये भी कहा कि “अगर यहां पानी और हीटर की सुविधा नहीं है तो ये गैरकानूनी है।”
Sydney House Rent में किराए का संकट
यह विवाद सिडनी में चल रहे मकान किराए के संकट को उजागर करता है। CoreLogic के अनुसार, अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया में सालाना किराया वृद्धि 8.5% रही है, जिसकी वजह से औसत किराया बढ़कर $627 प्रति हफ्ता हो गया है। सिडनी में औसत साप्ताहिक किराया $770 तक पहुंच गया है, जो पिछले एक साल में 9% की बढ़त को दर्शाता है। Domain की रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2024 तिमाही में सिडनी का औसत किराया $750 प्रति हफ्ता के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। स्विस निजी बैंक Julius Baer की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी दुनिया भर में हाई नेट वर्थ वाले लोगों (HNWIs) के लिए 11वां सबसे महंगा शहर है।