डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब के बठिंडा जिले के बीकानेर नेशनल हाईवे (Bikaner National Highway) पर ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूटने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
पीड़ित के शोर मचाने पर राहगीरों के पीछा करने पर आरोपी ट्रक छोड़कर फरार हो गए। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीछा करने पर ट्रक छोड़कर फरार हुए बदमाश
बठिंडा के गांव जस्सी बाग वाली के समीप लुधियाना से ट्रक लेकर आ रहे चालक को 3 बदमाशों ने बंधक बना लिया, और ट्रक लेकर फरार हो गए। पीड़ित ड्राइवर को शोर मचाता देख राहगीरों ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया।
जिसके बाद आरोपी ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ड्राइवर अपना ट्रक लेकर चलाया गया। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
केस दर्ज
जिसके बाद थाना संगत पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी बदमाशों की पहचान नवदीप सिंह निवासी अजनोद, जगसीर सिंह निवासी बीड़ तालाब और धर्मेंद्र निवासी सीडिया वाला मोहल्ला बठिंडा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।