डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: जिले में एक स्टील कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्टर से मारपीट करने का घिनौना मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पहले ट्रांसपोर्टर से माल ढुलाई का काम करवाया जब ट्रांसपोर्टर के पैसे लेने गया तो उसके साथ मारपीट करके जबरदस्ती उसका ट्रक, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, बैंक की चेक बुक और नकदी छीन ली गई।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
घटना थाना साहनेवाल के अंतर्गत आने वाले इलाके जुगियाना की है जहां एक ट्रांसपोर्टर ने स्टील कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी है
पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई शिकायत में न्यू आजाद नगर लुहारा निवासी अवधेश कुमार यादव पुत्र राम ज्ञान यादव ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उनकी अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी है।
उसने बताया कि ग्रेट इंडिया स्टील कंपनी (Great India Steal Company) के मालिक ने अलग-अलग समय पर उससे ट्रक से माल ढुलाई करने को कहा, जिसके बिल भी उसके पास हैं।
मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
वे उसे किराए के थोड़े- थोड़े पैसे देते रहे और बाकी के पैसे बाद में हिसाब करने का कह कर लेते थे। अवधेश ने बताया कि बाद में जब वह पैसे लेने गया तो कंपनी के मालिक दया शंकर सैनी ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर न केवल उसकी पिटाई की, बल्कि उसका ट्रक, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, ए.टी.एम. कार्ड, बैंक चेक बुक व जेब से 27 हजार 500 रुपए नकदी भी जबरन छीन ली।
इस पर पुलिस ने कंपनी के मालिक दया शंकर सैनी और अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।