डेली संवाद, कुवैत | Kuwait Visa Rules: कुवैत सरकार ने हाल ही में एक नया फैसला लिया है जिसके अंतर्गत वहां रह रहे घरेलू कामगारों को अब अपना वीजा निजी क्षेत्र में ट्रांसफर कराने की अनुमति मिल गई है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में होगी जमकर बारिश, पहाड़ी राज्यों में अलर्ट जारी
ये वीजा नियमों में किया गया ये बदलाव कुवैत(Kuwait Visa Rules) में रह रहे विदेशी कामगारों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो घरेलू क्षेत्र में काम करते हैं और किसी और तरह का काम करना चाहते हैं. कुवैत सरकार का कहना है कि इस फैसले का मकसद लेबर मोबिलिटी से जुड़े कानूनों को ध्यान में रखते हुए वीजा ट्रांसफर प्रक्रिया को आसान बनाना है।
Kuwait Visa Rules
हालांकि घरेलू कामगारों के लिए वीजा ट्रांसफर की अनुमति दे दी गई है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना भी जरूरी होगा। सबसे पहली और महत्वपूर्ण शर्त है कि वर्तमान नियोक्ता की सहमति जरूरी है.
इसके अलावा, घरेलू कामगार को मौजूदा नियोक्ता के साथ कम से कम एक साल काम करना होगा, तभी वो ट्रांसफर के लिए अप्लाई कर सकता है. वीजा ट्रांसफर शुल्क के तौर पर 50 दीनार (लगभग 600 दिरहम) भी चुकाने होंगे. साथ ही, मौजूदा नियोक्ता के साथ हर साल की सेवा के लिए अतिरिक्त 10 दीनार का शुल्क भी देना होगा.
Kuwait में माफी अवधि
कुवैत (Kuwait) सरकार ने हाल ही में तीन महीने की अवधि वाली एक माफी योजना चलाई थी, जिसका मकसद देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को अपना वैधानिक दर्जा हासिल करने में मदद करना था। ये माफी योजना जून में खत्म हो चुकी है। इस योजना के दौरान, विदेशियों को या तो जुर्माना भरकर या फिर नया रेजिडेंसी परमिट प्राप्त करके अपना स्टेटस ठीक करने का मौका दिया गया था। इसके अलावा, जो लोग चाहें वो बिना किसी जुर्माने के देश छोड़ने का विकल्प भी चुन सकते थे।
Kuwait में अवैध आवासों पर सख्त कार्रवाई
कुवैत (Kuwait) सरकार ने पिछले कुछ समय में अवैध आवासों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की है। इसकी एक वजह कुछ महीनों पहले हुई एक बड़ी इमारत की आग लगने की घटना भी है, जिसमें विद्युत शॉर्ट सर्किट की वजह से 50 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से अधिकारियों ने कई विदेशी नागरिकों को अवैध पाए जाने वाले घरों से निकाल दिया है।
अरब टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जिन इलाकों में ये आग लगी थी, वहां से कई अविवाहित विदेशी कामगारों को अचानक उनके घरों से निकाल दिया गया था। इतना ही नहीं, बिल्डिंग कोड के उल्लंघन को लागू करने के लिए अधिकारियों ने इन इमारतों में पानी और बिजली की आपूर्ति भी बंद कर दी थी। गौरतलब है कि कुवैत में गर्मी के दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा हो जाता है।